खंडवा। अंततः खंडवा पुलिस ने पिछले दिनों शहर के वकील अब्दुल गनी के घर से हुई लूटपाट का पटाक्षेप कर दिया। खंडवा पुलिस के लिए राहतभरी बड़ी सफलता मानी जा सकती है। 30 दिन में ही इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वालों तक पुलिस का पहुँचाना खंडवा पुलिस के लिए एक उपलब्धि है।
आज मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी एमएस सिकरवार ने बताया कि 6-7 अगस्त की दरमियानी रात कुख्यात बाबू बड्डर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया था। 11 हथियारबंद लुटेरों ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट कर करीब पन्द्रह लाख लाख की लूट की थी। वारदात को अंजाम देने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 लाख रुपयों मूल्य की सामग्री बरामद की गई है।
यह गिरोह महाराष्ट्र, राजस्थान में लूट को अंजाम देता रहा है। वर्ष 2012 में बुरहानपुर जिले में इसी तरह की वारदात को इन्होंने अंजाम दिया था। इसमें खंडवा के तीन युवक शामिल है, जिसमे एक घासपुरा निवासी है, जो पूर्व में अब्दुल वकील के घर गोदरेज की आलमारी सुधारने के नाम पर घर की जानकारी लेकर गया था।