खंडवा। शहर में घूम रही मानसिक विक्षिप्त महिलाओं को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर मेंटल अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय खंडवा लगभग 6 मनोरोगी महिलाएं घूम रही है इनके साथ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत व्यवहार किए जा रहे हैं जो शहर के लिए शर्मनाक घटना है। कलेक्टर ने इस विषय को गंभीरता से लिया और तत्काल एसडीएम, महिला शक्तिकरण, सामाजिक न्याय व पुलिस विभाग में सूचना देकर इन विक्षिप्त महिला को आपरेशन मुस्कान के तहत ढूंढकर मेडिकल करवाकर एवं कोर्ट आदेश के तहत इन्हें इंदौर या उज्जैन मेंटल हास्पिटल भेजा जाए जिससे इनकी सुरक्षा हो सके।
कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को रेल्वे स्टेशन के बाहर से कोतवाली पुलिस ने पदमनगर थाना टीआई बीएल अटूदे के नेतृत्व में एक मनोरागी महिला को अपने संरक्षण में लिया। दोपहर महिला को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट दिपाली शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। निजी वाहन से पुलिस बल के साथ इंदौर के लिए रवाना किया जाएगा। लगभग 7 माह पूर्व भी कोतवाली के रामनगर क्षेत्र से एक विक्षिप्त युवती को इंदौर भेजा गया था। एक और मानसिक रोगी महिला को समाजसेवी सुनील जैन जिला अस्पताल के महिला वार्ड में उपचारार्थ भर्ती करा रखा है जो अपना नाम सुनीता बताती है उसे भी मेडिकल एवं कोर्ट के आदेश के तहत इंदौर भेजा जाएगा।