Seoni Hawala Loot Case: सिवनी के बहुचर्चित 2.96 करोड़ के हवाला लूट कांड में मंगलवार को फिर बड़ी गिरफ्तारी हुई है। एसआईटी ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें बालाघाट हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा और जबलपुर क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल समेत 2 हवाला कारोबारी शामिल हैं। कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा है।
सिवनी(Digital Desk)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बहुचर्चित करोड़ों के हवाला लूट कांड में पुलिस की एसआईटी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी और कॉन्स्टेबल समेत 4 लोगों को पकड़ा गया है। इसमें बालाघाट हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा,जबलपुर क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद सोनी और हवाला कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा है।
एसआईटी द्वारा पकड़े गए आरोपियों में सीएसपी पूजा पांडे का एक रिश्तेदार और एक मुखबिर शामिल है। पुलिस ने चारों आरोपियों को सिवनी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 20 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है। डीएसपी पंकज मिश्रा को इस मामले में अहम कड़ी माना जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 8-9 अक्टूबर की दरमियानी रात जबलपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रदीप सोनी को मुखबिर से एक खबर मिली। इसमें हवाला के 2 करोड़ 96 लाख वाया सिवनी, नागपुर और जालना ले जाने की जानकारी थी। प्रदीप सोनी ने ये जानकारी बालाघाट हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा को दी। फिर पंकज मिश्रा ने ये सूचना सिवनी सीएसपी पूजा पांडे को दी।
हवाला रकम लूटने का बना प्लान
इसके बाद सिवनी में हवाला के 3 करोड़ रुपए की रकम को लूटने का प्लान बनाया गया। पूजा पांडे समेत 11 लोगों पर हवाला कारोबारी की गाड़ी NH-44 में सीलादेही बायपास के पास रोककर 1.47 करोड़ की लूट का आरोप है। इस मामले में सीएसपी पूजा पांडे समेत 11 आरोपी पहले से ही जेल में हैं। इसमें से 1.45 करोड़ रुपए पुलिस के पास से और 1.25 करोड़ रुपए हवाला कारोबारियों के पास से जब्त हुए।
चारों आरोपियों को रिमांड पर भेजा
इस मामले में जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि एसआईटी की जांच में सामने आया कि इंटरनल जानकारी का गलत उपयोग कर कांड को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही जिन चार लोगों को पकड़ा गया है। उनको दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
