खंडवा के गुंडे अयूब पर एनएसए की कार्रवाई: दो जिलाबदर

खंडवा के गुंडे अयूब पर एनएसए की कार्रवाई: दो जिलाबदर

खंडवा के गुंडे अयूब पर एनएसए की कार्रवाई: दो जिलाबदर

खंडवा(अनवर मंसूरी)। खंडवा के गुंडे अयूब पिता इस्माइल अली पर एनएसए की कार्रवाई की गई थी, जिसे गृह विभाग के मंत्रणा बोर्ड ने जारी रखने के आदेश दिए हैं। बोर्ड ने अयूब के विरुद्ध की कार्रवाई के संबंध में कलेक्टर के आदेश को उचित माना और डिटेंशन ऑर्डर की पुष्टि की।

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गृह विभाग के उप सचिव बुद्धेश कुमार वैद्य ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अयूब के निरोध की कालावधि उसके निरूद्ध दिनांक से 3 माह की अवधि समाप्ति होने तक यानि 25 दिसंबर 2025 तक चालू रहेगी।

दो को जिलाबदर किया, एक से भराया बांउड ओवर

इधर, कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विभिन्न अपराधों में शामिल दो आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें रविदास पिता दिनेश सावनेर निवासी वार्ड क्रमांक 8 मूंदी व उमेश उर्फ चिंटी पिता दिनेश निवासी बंजारा कॉलोनी, संजय नगर हैं। इन्हें आगामी एक साल के लिए जिला बदर किया गया हैं।

जारी आदेश अनुसार इस अवधि में ये दोनों आरोपी न केवल खंडवा जिले की सीमा में बल्कि साथ ही पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बैतूल, हरदा व इंदौर जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

इसके अलावा कलेक्टर ने एक अन्य आरोपी सुरेश पिता फूलचंद जायसवाल निवासी दामखेड़ा थाना नर्मदानगर तहसील पुनासा से एक लाख रुपए का बांउड ओवर इस आशय से भरवाया कि वह अगले एक साल तक किसी भी अपराध में शामिल नहीं होगा।