भोपाल। देशभर में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। राजधानी के सायबर सेल और क्राइम ब्रांच के पास बीते दो दिन में ऐसी शिकायतें बढ़ गई हैं। अब तक करीब दर्जनभर शिकायतकर्ता पुलिस को सूचना दे चुके हैं।
आरोपी इतने शातिर हैं कि इंटरनेट से लोगों के मोबाइल नंबर, घर का पता, उनके व्यवसाय और बैंक खातों की जानकारी निकाल लेते हैं। फिर आरबीआई या बैंक अधिकारी बनकर फोन पर एटीएम कार्ड की जानकारी हासिल करते हैं। बाद में उनके खाते से ऑनलाइन खरीदी कर वारदात को अंजाम देते हैं।
सावधान: ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत यहाँ करें
आप यहां कर सकते हैं शिकायत
एसपी साउथ: 0755-2443800
एसपी नॉर्थ: 0755-2677377
क्राइम ब्रांच: 0755-2443212
पुलिस कंट्रोल रूम: 0755-2555922, 2555933 2677406
(इसके अलावा डिपो चौराहा, भदभदा स्थित सायबर सेल थाने में भी शिकायत की जा सकती है)