हरसूद। पुलिस ने कल रात को सुनी सड़क पर खड़े एक ट्रक की जांच की तो पता चला उसमें राशन का गेहूं भरा हुआ हैं. चालक इस सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नहीं बता पाया तो पुलिस ने कालाबाजारी की आशंका पर ट्रक जप्त कर लिया।
थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार ने बताया कि चालक से पूछताछ की रही है. और इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है.