ऑनलाइन होगी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों की हाजिरी

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से संबद्घ इंजीनियरिंग कॉलेजों के सभी छात्रों की हाजिरी एक अक्टूबर से ऑनलाइन दर्ज होगी। कॉलेजों को हाजिरी का यह रिकॉर्ड हर सप्ताह विवि को भेजना होगा। हर महीने इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी।
अगर कोई छात्र कॉलेज नहीं आता है तो छात्र और अभिभावकों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा कॉलेज को भी इस संबंध में अपना जवाब विवि को देना होगा। इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम के अंक भी कॉलेजों को ऑनलाइन भेजना होगा। विवि का दावा है कि इस व्यवस्था परीक्षा परिणाम समय पर घोषित होंगे। हाल ही में तकनीकी शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए वर्कशॉप का आयोजन हुआ था। इसके बाद तकनीकी शिक्षा संचालनालय, आरजीपीवी और कॉलेजों ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में आरजीपीवी ने यह व्यवस्था लागू की है।

Next Post

कालाबाजारी की आशंका पर राशन से भरा ट्रक पकड़ा

Tue Sep 20 , 2016
हरसूद। पुलिस ने कल रात को सुनी सड़क पर खड़े एक ट्रक की जांच की तो पता चला उसमें राशन का गेहूं भरा हुआ हैं. चालक इस सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नहीं बता पाया तो पुलिस ने कालाबाजारी की आशंका पर ट्रक जप्त कर लिया। थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार […]

You May Like