खंडवा। भविष्य के निर्माताओं के गुरूओं का गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा एवं शाल श्रीफल से शहर के प्रथम नागरिक महापौर सुभाष कोठारी और खंडवा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक देवेन्द्र वर्मा के साथ प्रशासनिक अधिकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करेंगे।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम प्रशासन एवं विधायक देवेन्द्र वर्मा मित्र मंडल द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2016 का आयोजन 5 सितंबर सोमवार को दोपहर 3 बजे गौरीकुंज सभागृह में रखा गया है। जीवन का निर्माण यहां निशदिन चलता है, स्वर्ण यहां मत खोजो, यहां मानव ढलता है।