खंडवा(न्यूज़ डेस्क)। बिहार की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के मां बनने के बाद उसके पति के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। मामला बाल विवाह से जुड़ा है। इसका खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग प्रसव पीड़ा के चलते दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंची। दस्तावेजों में उम्र कम निकलने पर अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी। चूंकि लड़की की शादी मध्य प्रदेश के खंडवा में हुई थी और घटनाक्रम यहीं का है, इसलिए नई दिल्ली (साउथ ईस्ट) के गोविंदपुरी थाने ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस खंडवा की सिटी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।
मार्च 2025 में हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला पीड़िता के नाबालिग होने से जुड़ा है। मार्च 2025 में उसकी शादी हुई थी। उस वक्त उसकी उम्र महज 16 साल थी। शादी के बाद पति से शारीरिक संबंध बने और वह गर्भवती हो गई। अब जनवरी 2026 में जब वह डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची और दस्तावेज दिखाए, तो उसकी उम्र 17 साल निकली। इसी आधार पर पति ही अब रेप और पॉक्सो एक्ट का आरोपी बन गया है।
ननद के पास दिल्ली छोड़कर चला गया था पति
पीड़िता ने बताया कि मार्च में शादी के बाद अप्रैल 2025 में पति उसे अपने घर खंडवा लेकर आया था। यहां दोनों साथ रहे। गर्भवती होने पर पति उसे अपनी बहन (ननद) के पास दिल्ली छोड़ आया और खुद मजदूरी के लिए गुजरात चला गया। 9 महीने पूरे होने पर जब उसे प्रसव पीड़ा हुई, तो वह ननद और बिहार से आई अपनी मां के साथ सफदरजंग अस्पताल पहुंची थी। वहीं दस्तावेजों की जांच में बाल विवाह का खुलासा हुआ।
बिहार से हैं माता-पिता, कभी स्कूल नहीं गई
खंडवा पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली है। उसके तीन भाई-बहन हैं और वह कभी स्कूल नहीं गई। उसके माता-पिता मजदूर हैं, जो काम के सिलसिले में बिहार से गुजरात और महाराष्ट्र तक जाते हैं। इसी दौरान खंडवा के रहने वाले एक युवक से परिवार ने रिश्ता तय कर दिया था। युवक भी गुजरात में मजदूरी करता है।
गुजरात से होगी पति की गिरफ्तारी
मामले की जांच कर रहे सिटी कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज दवे ने बताया कि फिलहाल दिल्ली पुलिस की एफआईआर पर असल कायमी की गई है। जिस युवक पर केस दर्ज है, वह गुजरात में मजदूरी करता है। पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर आगे की जांच करेगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Sources: https://www.bhaskar.com
