बुरहानपुर(आर्यन शेख़ अय्यूब)। बुरहानपुर के सेवासदन महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.ए., बी.सी.ए. और बी.कॉम के छात्र-छात्राओं ने आज शासकीय क्रांति सूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय, खरगोन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए महामहिम राज्यपाल और उप-कुलपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में भारी विसंगतियां हैं, जिससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
प्रमुख मांगें और शिकायतें
उपस्थित परीक्षार्थियों को दर्शाया ‘अनुपस्थित’: ज्ञापन में बताया गया कि कई विद्यार्थियों ने नियमित रूप से परीक्षा दी और उत्तर पुस्तिकाएं लिखीं, लेकिन परिणाम में उन्हें ‘अनुपस्थित’ (Absent) दिखाकर फेल कर दिया गया है। विद्यार्थियों ने मांग की है कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कर सही अंक प्रदान किए जाएं।
रिजल्ट देखने के लिए शुल्क लागु न हो
विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में कोई भी शासकीय विश्वविद्यालय ऑनलाइन रिजल्ट देखने का शुल्क नहीं लेता। इसके विपरीत, क्रांति सूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय प्रति विद्यार्थी 177/- रुपये शुल्क वसूल रहा है, जिसे तत्काल बंद करने की मांग की गई है।
निशुल्क पुनर्मूल्यांकन की मांग
विश्वविद्यालय की तकनीकी गलतियों के कारण विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय अपनी गलती सुधारे और प्रभावित छात्रों से पुनर्मूल्यांकन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।
विद्यार्थियों ने दी चेतावनी

ज्ञापन सौंपने पहुंचे विद्यार्थियों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया और अनावश्यक शुल्क वापस नहीं लिया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
