खंडवा में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कहा कि छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के बेटे ने बदले की भावना से उस पर पेट्रोल से भरी बोतल उड़ेलकर आग लगा दी। आग से पीड़िता का चेहरा, गला, हाथ और शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं।
फिलहाल पीड़िता इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने पुलिस से माता-पिता को बुलाने को कहा। परिजन से बात करने के बाद पीड़िता ने नायब तहसीलदार (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) परवीन अंसारी को बयान दिए। इसी आधार पर कोतवाली पुलिस ने अर्जुन पिता मांगीलाल के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।