खंडवा: पालक महासंघ मध्य प्रदेश ने ज्ञापन देकर पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की

खंडवा। पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई खंडवा व्दारा जिला संरक्षक अनिल चौधरी एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पिल्ले के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों में छात्राओं के साथ बढ़ती यौन शोषण की घटनाओं पर रोक लगाये जाने की मांग की।
यह जानकारी पालक महासंघ जिला इकाई प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी निर्मल मंगवानी ने देते हुए बताया कि पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई खंडवा व्दारा मध्य प्रदेश में अशासकीय विद्यालयों में छात्राओं के साथ बढ़ते यौन शोषण के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर केआर बडोले एवं पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में यह मांग की गई है कि अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन किया जा कर एक प्रति विद्यालय में सुरक्षित रखी जाए तथा बस संचालक होने पर ड्राइवर, कंडक्टर एवं ऑटो चालकों का भी चरित्र सत्यापन किया जाना आवश्यक हो। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पालक महासंघ जिला संरक्षक अनिल चौधरी, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पिल्ले सेवानिवृत्त प्राचार्य, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश भावसार, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव शैलेंद्र खंडेलवाल, विष्णु अग्रवाल एडवोकेट, राजेश पोरपंथ, निर्मल मंगवानी, आशीष खंडेलवाल, मयूर गंगराड़े आदि उपस्थित थे।

Next Post

महु: श्री अशोक ज़ी छपरी का आकस्मिक निधन

Wed Oct 2 , 2024
महु: अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि सरपंच श्री अमर गोपी राम लटूर चौधरी साहब की पंचायत के वरिष्ठ सदस्य, एंव ऋषभ छपरी के पिता श्री एंव अजय ज़ी जावा के जीजा श्री अशोक ज़ी छपरी का आकस्मिक निधन हो गया है जिनकी अंतिम शव यात्रा दिनांक […]

You May Like