खंडवा। पटवारी और रेवेन्यू ऑफिसर ऑनलाइन परीक्षा देकर तहसीलदार बन सकेंगे। इसके लिए सिस्टम तैयार कर रहे हैं। इस व्यवस्था से पटवारी और आरआई को प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा।
यह बात राजस्व मंत्री उमाशंकर गु्प्ता ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पटवारी और आरआई प्रमोशन की चाह में और बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे। हालांकि मंत्री ने यह भी कहा कि परीक्षा की यह व्यवस्था पहले कार्यालयीन स्तर पर होती थी लेकिन अब इसे ऑनलाइन किया जा रहा है। यह काम एक महीने में पूरा हो जाएगा।
मंत्री ने किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि मेरा टारगेट है किसानों को पटवारी और तहसीलों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। किसानों को मोबाइल पर ही खसरा, नकल, नामांतरण, बटान और सीमांकन जैसी समस्या का समाधान मिल सकेगा। हालांकि इस व्यवस्था को लागू होने में समय लगेगा।