मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज दोपहर लगभग 3:00 बजे पंधाना रोड पर आबना नदी है उसके पास में दो बाइक में टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है , एक व्यक्ति को जो कि बड़गांव मालि का था उससे कम चोटे आई है एवं दूसरी बाइक पर जो व्यक्ति थे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं जिसमें कि सर पर कुछ टांके लगे हैं एवं नाक की हड्डी और कंधे की हड्डी फ्रैक्चर बताई जा रही है।
रिपोर्ट: रमेश पाल
में एक वेबसाइट डेवलपर हु
विजिट माय वेबसाइट - https://pal4you.in
Next Post
पंधाना रोड पर आबना नदी के पास दो बाइक टकराई
Sun Jan 15 , 2023
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज दोपहर लगभग 3:00 बजे पंधाना रोड पर आबना नदी है उसके पास में दो बाइक में टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है , एक व्यक्ति को जो कि […]
