सनावद से करीब 18 किमी दूर यात्री बस कालमुखी से बांगरदा की ओर आ रही थी। रजुर गांव का रहने वाला बंसत यादव पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। 10 घायलों को सनावद के अस्पताल लाया गया है। इनमें से पांच को रेफर कर दिया गया है
रिपोर्ट: रमेश पाल
में एक वेबसाइट डेवलपर हु
विजिट माय वेबसाइट - https://pal4you.in
You May Like
-
4 years ago
स्वस्थ्य होने पर 23 डिस्चार्ज, 15 पॉजिटिव