मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज चाइनीज मांजा को लेकर मोघट पुलिस ने अपने इलाके में दबिश दी हर दुकान में जहां पर पतंग मिलती है पुलिस ने दबिश देकर चेक किया कि यहां पर चाइनीस मांझा मिलता है या नहीं पुलिस ने मांजे के दुष्प्रभाव को बताते हुए दुकानदारों को समझाया भी है कि चाइनीस मांझा नहीं बेचना है क्योंकि यह पशु पक्षियों एवं आम इंसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है ।
पुलिस के द्वारा दुकानदारों पर चेकिंग के साथ-साथ उन्हें समझाईश भी दी गई और यह कहा गया कि यदि आप चाइनीज मांजा बेचते हैं तो कलेक्टर के आदेश के हिसाब से उचित कार्यवाही की जाएगी।