खण्डवा 3 दिसम्बर, 2022 – जिला स्तरीय विकलांगता दिवस का आयोजन आज शनिवार को स्थानीय पुलिस ग्राउंड खंडवा में सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग तथा जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे दिव्यांग स्कूली बच्चों द्वरा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें कुर्सी दौड़, सौ मीटर दौड़, डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। निर्णायक समिति द्वारा प्रतिभागीयों का चयन कर पुरुष्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में आवश्यकता अनुशार 14 ट्राइसिकल (नोटरा इज बैटरी साइकल), 52 ट्राइसिकल हाथ वाली तथा 12 वीलचेयर और हेलमेट वितरित किये गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंधाना विधायक राम डंगोरे ने उपस्थित दिव्यांग बालक बालिकाओ का उत्सह वर्धन किया तथा उन्हें ओर आगे बढ़ने एवं पड़ने हेतु प्रोत्साहित किया, तथा पंधाना विधानसभा से आये दिव्यांग प्रतिभागियों को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के पूर्व में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे, महापौर अम्रता अमर यादव, जिला पंचायत की मुख्य पर्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे, संयुक कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग श्कुमार शानू देवड़िया, सेवादास पटेल, जनप्रतिनिधी अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे