किशोर कुमार को दें “भारत रत्न” और पैतृक निवास को बनाये स्मारक – सद्भावना मंच

खंडवा(अनवर मंसूरी)। सद्भावना मंच ने किशोर कुमार के पैतृक निवास स्थान को क्रय कर स्मारक बनाने की शासन से मांग की है।मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने इस अवसर पर कहा कि जब पाकिस्तान में दिलीप कुमार और राज कपूर के भवन को क्रय कर स्मारक बनाया जा सकता है तो फिर यहां क्यों नहीं?

श्री जैन के साथ ही सद्भावना मंच के डॉ जगदीश चन्द्र चौरे,गणेश भावसार,कमल नागपाल,एडवोकेट रजत सोहनी,डी पी पाठक,मुरली कोडवानी,चंद्र शेखर सोनी आदि ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को तदर्थ ट्वीट कर यह मांग की,साथ ही कहा कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए।

Next Post

मुंग खरीद पंजीयन में गिरदावरी बनी समस्या, किसान चिंतित

Wed Jun 9 , 2021
खंडवा(अनवर मंसूरी)। मध्य प्रदेश में 15 जून से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू होगी। 8 तारीख से मूंग खरीद की पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि मूंग की खरीदी को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में प्रदेश […]

You May Like