चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आभार व्यक्त करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया

खंडवा(अनवर मंसूरी)। पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रशासन द्वारा मंगलवार को खंडवा को अनलॉक किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है,साथ ही इस महत्वपूर्ण निर्णय की पृष्ठभूमि में अपनी भूमिका अदा करने वाले समस्त राजनीतिज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

चेंबर प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों से आज व्यापारी जगत को बहुत बड़ी सफलता मिली है और शहर अनलॉक होने जा रहा है। जिन व्यवसायों को आवश्यक सेवाओं से बाहर रखा गया था वे सभी इस निर्णय से प्रसन्न हैं।

चेंबर के अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा,सचिव सुनील बंसल और कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी ने जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, विधायक देवेंद्र वर्मा,वरिष्ठ राजनीतिज्ञ राजेश डोंगरे सहित समस्त अन्य सहयोगियों और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

साथ ही चेंबर ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि समस्त व्यापारी कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यवसाय करेंगे और प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे।

Next Post

खंडवा में रविवार को लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू

Sat Jun 5 , 2021
खण्डवा, 5 जून, 2021 – अपर कलेक्टर एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि रविवार को पूर्ववत आदेश अनुसार ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि केवल अत्यावश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी। Post Views: 88

You May Like