वन मंत्री डॉ. शाह ने ईद-उल-फितर पर शुभकामनाएँ एवं बधाई दी

खण्डवा 13 मई, 2021 – प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ईद-उल-फितर पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ और बधाई दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह पर्व भाईचारे, प्रेम, शांति, सौहार्द्र, त्याग तथा करूणा की भावना को बढ़ाता है। वन मंत्री डॉ. शाह ने सभी से कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए सभी नियमों, उपाय, सावधानी और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।

उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी जैसे संकट की इस घड़ी में गरीब और जरुरतमंद की अवश्य मदद करते हुए त्यौहार मनाएँ। साथ ही हम सब वर्तमान संकट से जल्द बाहर आयें और ऐसी स्थिति फिर कभी पैदा न हो, ऐसी दुआ करें।

Next Post

मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों का निःशुल्क इलाज करायेगी सरकार, CM शिवराज ने की घोषणा

Fri May 14 , 2021
खण्डवा 14 मई, 2021 – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के सभी अधिमान्य या गैर-अधिमान्य मीडियाकर्मी और संपादकीय विभाग के कर्मचारियों तथा इनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से प्रभावित होने पर उनका निःशुल्क उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा […]

You May Like