खंडवा(नंदनी पाल)। जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्राम निहालवाड़ी में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में 48 वर्षीय किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत से पैदल घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
ग्रामीणों ने बताया कि निहालवाड़ी निवासी लक्ष्मीनारायण पिता हीरालाल पटेल (48) बुधवार रात को अपने खेत से पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार आया और उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मीनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी भी उसी गांव का, बेहोश हो गया था
टक्कर मारने वाला आरोपी बाइक सवार भी निहालवाड़ी गांव का ही रहने वाला है। एक्सीडेंट के बाद वह भी घटनास्थल पर गिरकर बेहोश हो गया था। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेटे-बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक लक्ष्मीनारायण के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। ग्रामीण और परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
संगमेश्वर मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कार
गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के संगमेश्वर मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
