खंडवा। हरसूद रोड पर पॉवर ग्रिड के पास बुधवार को नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूट गई। दोपहर करीब 2 बजे पाइप लाइन फूटते ही विश्वा कंपनी ने पानी की सप्लाय बंद कर दी। नगर निगम को जलापूर्ति के लिए सुक्ता फिल्टर प्लांट चालू करना पड़ा। गुरुवार दोपहर तक पाइप लाइन सुधरने के बाद शहर में जल वितरण हो सकेगा।
बुधवार को शहर की सीमा से लगे वार्डों में दोपहर बाद नर्मदा जल का वितरण नहीं हो सका। हालांकि नर्मदा की पाइप लाइन फूटने के बाद सुक्ता फिल्टर प्लांट से जल वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था नगर निगम द्वारा कर दी गई लेकिन कुछ क्षेत्रों में प्रेशर से पानी नहीं आने की शिकायत रही। नर्मदा की पाइप लाइन फूटने से गुरुवार को भी शहरवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि निगमायुक्त जेजे जोशी ने गुरुवार को दोपहर तक पाइप लाइन सुधरने की बात कही है। इसके बाद नर्मदा जल का वितरण हो सकेगा।