किल्लौद। ब्लॉक की महिलाएं स्वसहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आएं एवं शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बने। यह बात कलेक्टर स्वाति मीणा ने उत्कृष्ट स्कूल में आयोजित युवक-युवतियों के स्वसहायता समूहों की बैठक में कही।
उन्होंने कहा सक्रिय महिलाएं यदि चाहे तो समूह के माध्यम से अगरबत्ती बनाने सहित अनेक योजनाओं से अपना घरेलू व्यवसाय कर सकती है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूहों के अलावा जो सक्रिय महिलाएं एवं युवतियां समूह बनाना चाहती है उनके तत्काल समूह बनाए जाएं।
स्कूल में विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली साइकिल की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। इसके पूर्व कलेक्टर मीणा ने लोक सेवा गारंटी केंद्र पर आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों से फसल बीमा योजना की जानकारी ली। जिन किसानों ने अपने बीमे नहीं कराए है या छूट गए है उनके बीमे के लिए सहकारिता विभाग के लोगों को निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने प्रेरकों की बैठक ली।