खंडवा। जिला न्यायालय में रविवार को नेशनल लोक अदालत लगेगी। इसमें विद्युत वितरण कंपनी, नगर निगम, बैंक सहित अन्य विभागों के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने बताया कि जिला व सत्र न्यायाधीश संजय शुक्ला के निर्देशन में आयोजित नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम, विद्युत वितरण कंपनी, बैंक आदि विभागों द्वारा न्यायालय में लंबित व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के लोक अदालत में निराकरण करवाने छूट प्रस्तावित की गई है। लोक अदालत में मामले का आपसी समझौते से निराकरण होता है। इसके साथ ही जमा की गई कोर्ट फीस भी वापस की जाती है।
Next Post
सजायाफ्ता कैदी की जिला अस्पताल में मौत
Mon Apr 23 , 2018
खंडवा। चेक बाउंस के मामले में सजा काट रहे एक कैदी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया गया था। उसे एक साल की सजा हुई थी। सिंघाड़ तलाई निवासी अमीन पिता रसीद खान (57) को चेक बाउंस के मामले में 2 […]
You May Like
-
7 years ago
60 किलो वजनी अजगर पकड़ा
-
7 years ago
अरविंदो सोसायटी का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरु