पंधाना | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले युवाओं को नौकरी देने का वादा िकया था। अब वादे से मुकर उन्हें पकौड़े बेचने का रोजगार दे रहे हैं। यह बेरोजगारों का अपमान है। हम इसी का विरोध कर रहे हैं। यह बात युवा इंजीनियर रूपाली बारे ने मंगलवार को पकौड़े बनाकर बेचते हुए कही। रुपाली दिवंगत कांग्रेस नेता नंदू बारे की पुत्री हैं। उनके साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौ़ड़, वकील पठान, शैलेष राठौर, प्रदीप मालवीय, इकलाख राणा, राकेश सहित अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।
You May Like
-
8 years ago
सड़क दुर्घटना में होटल व्यवसायी आलोक राठौर मौत
-
7 years ago
प्रबंधक को 10 हज़ार की रिश्वत के साथ पकड़ा