वैश्य महासम्मेलन के परिचय सम्मेलन संपन्न

खंडवा। समाज के 372 घटकों को एक करने की योजना में हम वैश्य सफल हुए हैं, लगातार इसमें हमें सफलता प्राप्त हो रही है। राष्ट्र, प्रदेश, जिला स्तर के बाद तहसील एवं पंचायत स्तर तक पहुंचकर हम वैश्य महासम्मेलन का विस्तार करने जा रहे हैं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के गठन की प्रक्रिया सकारात्मक सोच को दृष्टिगत रखते हुए हम कर रहे हैं अन्य संगठनों को नीचा दिखाना या प्रतिस्पर्धा करना इस संगठन की सोच नहीं है। यह बात दादाजी की नगरी में प्रथम बार आयोजित अखिल भारतीय वैश्य परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष एवं मप्र शासन में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता कही।

प्रवक्ता नारायण बाहेती ने बताया कि अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश पालीवाल, लखनलाल नागोरी, प्रकाश बाहेती, दुर्गाशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश मित्तल, सुभाष खंडेलवाल, रितेश गोयल, नारायण बाहेती, सुनील जैन, सुनील बंसल, विष्णु जैथिलिया, संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, निशा अग्रवाल, देवेन्द्र जैन, दिलीप गुप्ता, सुशील मंडलोई, अखिलेश गुप्ता एडव्होकेट  योगिता माहेश्वरी, मनीषा गुप्ता, मधुकांता खंडेलवाल, अरूणा बाहेती, सरोज नागोरी, सीमा गुप्ता, निशा खंडेलवाल, संगीता शाह, मीनू मित्तल व पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ के साथ ही अभिमंत्रित रूद्राक्ष की माला पहनाकर किया।

Next Post

घर-घर में विराजेंगी इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं

Sat Aug 27 , 2016
खंडवा। गणेश चतुर्थी से पहले गणेश प्रतिमाओं का निर्माण तेज हो गया है। इस बार लोगों में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं विराजित करने का उत्साह नजर आ रहा है। महिला संगठन और कलाकार लोगों को इकोफ्रेंडली प्रतिमाएं बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं, वहीं कलकत्ता से आए बंगाली कलाकार […]

You May Like