खंडवा। खिराला वाले हजरत सैय्यद बदीउद्दीन बाबा की बरसी 2 सितंबर शुक्रवार को खिराला शरीफ में मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुबह 8 बजे कुरानख्वानी, जुम्मे की नमाज के बाद संदल और असर की नमाज के बाद फातेहा के बाद लंगर रखा गया है। वहीं रात में मिलाद शरीफ और तकरीर का प्रोग्राम रहेगा। हजरत सैय्यद मोईनुद़्दीन कादरी ने तमाम धर्मप्रेमी जनता से बरसी में शिरकत करने की अपील की है।
You May Like
-
7 years ago
साथियों ने ही उतार दिया मौत के घाट
-
7 years ago
पत्नि का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में