खंडवा। इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर देशगांव के समीप एक पेट्रोल पंप की दीवार से अनियंत्रित ट्रक जा टकराया। दुर्घटना अपरान्ह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। ट्रक में लोहे के सरिये भरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार ट्रक चालक का अचानक ही वाहन से नियंत्रण हट गया। दुर्घटना में चालक सहित क्लीनर और अन्य को चोट आई है। सूचना मिलते ही देशगांव पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
You May Like
-
8 years ago
घर में सोना रखने की सीमा तय
-
7 years ago
नगद भुगतान नहीं, किसान हो रहे परेशान