Instagram News: इंस्टाग्राम के 17.5 मिलियन यूजर्स के अकाउंट्स लीक! कंपनी ने दी राहत भरी खबर

Instagram News: इंस्टाग्राम के 17.5 मिलियन यूजर्स के अकाउंट्स लीक! कंपनी ने दी राहत भरी खबर

Instagram News: इंस्टाग्राम के 17.5 मिलियन यूजर्स के अकाउंट्स लीक! कंपनी ने दी राहत भरी खबर

नई दिल्ली,(ईएमएस)। इंस्टाग्राम के 17.5 मिलियन यूजर्स के अकाउंट्स के संभावित लीक की खबर ने यूजर्स को चिंता में डाल दिया है। हालांकि कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यूजर्स को राहत दी है। इंस्टाग्राम ने साफ किया कि तकनीकी खामी को ठीक कर लिया गया है, जिसके कारण कई यूजर्स को पासवर्ड रीसेट ईमेल भेजे गए थे।

कंपनी ने यह भी कहा कि इस घटना में कोई सेंध इंस्टाग्राम के कोर सिस्टम में नहीं लगी और सभी अकाउंट सुरक्षित हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा कि हमने वह समस्या ठीक कर दी है, जिससे एक बाहरी पार्टी कुछ यूजर्स के लिए पासवर्ड रीसेट रिक्वेस्ट भेज रही थी। हमारे सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित हैं और आप इन ईमेल्स को अनदेखा कर सकते हैं। किसी भी भ्रम के लिए हम क्षमा चाहते हैं। इस बयान को एक्स पर पोस्ट किया गया, जिस पर एक्स की हेड ऑफ प्रोडक्ट ने भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि इसे एक्स पर शेयर करना जरूरी था क्योंकि थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर इसे देखा नहीं जा सकता था। रिपोर्ट में दावा किया गया कि डार्क वेब पर बिक्री के लिए एक डेटाबेस मिला है, जिसमें 17.5 मिलियन यूजर्स की संवेदनशील जानकारी- जैसे नाम, फोन नंबर, ईमेल और पता शामिल थे। फर्म ने सुझाव दिया कि यह लीक 2024 में इंस्टाग्राम एपीआई के संभावित उल्लंघन से संबंधित हो सकता है।

इसके अलावा, अचानक बढ़ी पासवर्ड रीसेट रिक्वेस्ट्स से फिशिंग अटैक और अकाउंट हैकिंग की घटनाओं का खतरा भी बढ़ सकता था। यूजर्स को अपना अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। लॉग-इन किए गए डिवाइस की नियमित जांच करना जरूरी है ताकि कोई अनऑथराइज यूजर अकाउंट का उपयोग न कर सके और सबसे महत्वपूर्ण अगर पासवर्ड रीसेट ईमेल खुद से नहीं मांगा है, तो उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। इन उपायों को अपनाकर यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं और अनावश्यक परेशानियों से बच सकते हैं।