खण्डवा- माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय के अंतर्गत स्थापित कर्मवीर विद्यापीठ में ‘‘माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारिता एवं रतौना प्रसंग‘‘ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रदेष की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अर्चना चिटनिस ने इस अवसर पर कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी के विचारों व आलेखों पर केन्द्रित एक विस्तृत ग्रंथ प्रकाषित किये जाने की आवष्यकता हैं, जिससे आज की युवा पीढ़ी के पत्रकारों व विद्यार्थियों को उनके सिद्धांतों व विचारों की जानकारी रहे। उन्होंने इस ग्रंथ के विमोचन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम खण्डवा में आयोजित करने का अनुरोध भी विष्वविद्यालय के कुलपति बृज किषोर कुठियाला से किया। कार्यक्रम में विष्व विद्यालय के कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा, फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेष शर्मा, मध्य प्रदेष राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के संचालक श्री कैलाष पंत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्वविद्यालय के कुलपति श्री कुठियाला ने की।
You May Like
-
7 years ago
आइल मिल में लगी आग
-
7 years ago
पीएम से भी बड़ा फेंकू बताया सीएम को
-
7 years ago
नर्मदा पुराण कथा- अमरकंटक से लाएंगे नर्मदा जल
-
7 years ago
108 है ना…..