खंडवा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र भाग्योदय भवन खंडवा में दीपोत्सव मनाया गया। ब्रह्माकुमारी बीके शक्ति दीदी ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि दीपावली जागती जोत परमपिता परमात्मा शिव द्वारा आत्माओं की ज्योति खंडवा: प्रज्वलित कर विश्व परिवर्तन का संस्मरण का यादगार पर्व है।
दीदी ने कहा कि दीपावली पर घरों की सफाई करते हैं, दीपक जलाते हैं,माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, नया खाता शुरू करते हैं। निश्चित रूप से इन सभी परंपराओं एवं प्रथाओं के पीछे एक सुंदर आध्यात्मिक रहस्य छुपा है, कार्तिक मास की अमावस्या के गहन अंधकार में प्रकाश पर्व दीपावली मनाने का स्पष्ट संदेश है कि काम, क्रोध ,लोभ, मोह एवं अहंकार के अज्ञानता रूपी अंधकार में भटकते मनुष्य को ज्ञान के प्रकाश की जरूरत है।
साफ सफाई का रहस्य मन, वचन ,कर्म की पवित्रता है, नया खाता आरंभ करने का अर्थ है अपने पुराने विकारों का खाता परमात्मा की याद से खत्म कर नए जीवन का आरंभ करना, दीपक जलाने का अर्थ है परम ज्योति पिता परमात्मा शिव से आत्मा रूपी दीपक को सदा के लिए ज्योतिर्मय कर लेना जिसके पावन प्रकाश से संपूर्ण विश्व आलोकित हो जाये। माता लक्ष्मी को स्वच्छता अति प्रिय है इसीलिए वह हमारे पास आती हैं तो क्यों न हम मन, वचन, कर्म की पवित्रता सदा के लिए धारण कर लें, जिससे माता लक्ष्मी की सदा हम पर कृपा बनी रहे। इस दीपावली पर हम मन वचन और कर्म की पवित्रता का व्रत लेकर संपूर्ण विश्व में सद्भावना, शुभकामना एवं सद्ज्ञान का प्रकाश फैलाने का संकल्प कर सच्ची दिवाली मनायें।
इस अवसर पर प्रथम बार दीपोत्सव के पावन अवसर पर भाग्योदय भवन मे सामूहिक रूप से , खंडवा जिला सेवाकेंद्र से जुड़े हरसूद, ओम्कारेश्वर, पंधाना, मुंदी, पुनासा, देशगांव आदि सेवा केंद्रों कि 24 ब्रह्माकुमारी बहने दीपोत्सव मानाने उपस्थित हुई, जिनमे बीके संतोष दीदी, बीके श्यामा दीदी, बीके सुरेखा दीदी, बीके सुशीला दीदी, बीके पिंकी दीदी आदि बहने उपस्थित हुई, सभी बहनो का दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, सभी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया, इस अवसर पर सभी बहनो ने दीपावली की शुभकामनायें प्रेषित की,,,इस अवसर पर अत्यधिक संख्या मे संस्था से जुड़े अनुयायी शामिल हुए।
सभी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की,, कार्यक्रम पश्चात् सभी को मिठाइयाँ बाटी गई।