बामनगांव आखई ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक राजू हिरवे 2000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

खंडवा: इंदौर लोकायुक्त ने सोमवार को बामनगांव आखई ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राजू हिरवे को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते पकड़ लिया। ग्राम पंचायत के ही भाजपा नेता बसंत भगोरे ने रोजगार सहायक की शिकायत की थी।

बसंत भगोरे ने बताया वह ग्राम पंचायत बामनगांव आखई में सांसद निधि से स्वीकृत ₹500000 के मांगलिक भवन निमार्ण का कार्य कर रहा है जिसकी दूसरी किस्त की राशि जारी होनी थी दूसरी किस्त की राशि जारी करने के ऐवज में ग्राम पंचायत बामन गांव के रोजगार सहायक राजू हिरवे के द्वारा ₹6000 की रिश्वत मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक बसंत भगोरे द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष की गई थी.

उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया बातचीत के दौरान दूसरी किस्त जारी करने के एवज में ₹2000 में लेनदेन तय हुआ जिस पर आज दिनांक 28.10.24 को आरोपी रोजगार सहायक राजू हिरवे को ₹2000 की रिश्वत राशि लेते हुए जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर स्थित चाय की दुकान के सामने रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।

Next Post

पीथमपुर में किया सफाईकर्मियों का सम्मान

Mon Oct 28 , 2024
पीथमपुर: दीपावली के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया ने शहर के वार्ड 15 में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। नपा उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया ने बताया कि नगर में कार्य करने वाले सफाईकर्मी रात-दिन, धूप-बारिश की परवाह किए बगैर शहर को साफ […]

You May Like