खंंडवा: खंंडवा में देशी घी के दो ब्रांड नकली (अवमानक) पाए गए हैं। फूड सेफ्टी विभाग ने जून महीने में तीन फर्म से सैंपल लिए थे। जिसकी रिपोर्ट इसी महीने आई है।
विभाग ने नकली घी बनाने वालों पर प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर दिए है। जिसके बाद इसी हफ्ते एडीएम कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
एक खंडवा, एक हरियाणा का ब्रांड
फूड सेफ्टी अधिकारी संजीव मिश्रा के मुताबिक आराधना, वंदना दीप द्रव्य और शिवशक्ति भोग कंपनी का घी अवमानक मिला हैं। आराधना, वंदना घी का प्रोडक्शन शहर के कुनबी मोहल्ला (शनि मंदिर) में होता हैं। वहीं, शिवशक्ति की निर्माता कंपनी पीके ओवरसिस झाझर हरियाणा की है।
आराधना, वंदना घी के सैंपल 27 जून को खंंडवा बस स्टैंड के पीछे त्रिमूर्ति होटल के पास स्थित कृष्णा ट्रेडर्स से लिए थे। वहीं, शिवशक्ति भोग के सैंपल इंदौर रोड स्थित ग्राम धनगांव के देवांश ट्रेडर्स से लिए थे। जांच में दोनों की रिपोर्ट अवमानक पाई गई है। इस मामले में 5 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है।