खंडवा: खंडवा सकल पंच वाल्मीक समाज व समस्त वाल्मीकि समाज युवा शक्ति के नेतृत्व में युवाओं के बैठक रखी गई। जिस बैठक में सभी वाल्मीक समाज के युवाओं द्वारा यह तय किया गया शरद पूर्णिमा के दिन वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी ।
इस अवसर पर अपने भजनों के माध्यम से समाज में जागृति का संदेश फैलाने वाले भजन गायको का भी सम्मान किया जाएगा, वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ता व सकल पंच जो अपना अमूल्य समय देकर समाज की प्रथाओं का व युवाओं को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं उन सभी का सम्मान किया जाएगा।
बैठक में वाल्मीक समाज सरपंच राधेश्याम तेजी व मनोहर सारसर ने युवाओं के इस सराहनीय प्रयास में सकलपंच ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में सकल वाल्मीक समाज के युवाओ से मंडी प्रांगण में गुरुवार वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा जो कि शाम 4 बजे से निकलकर बाबा रामदेव मंदिर गांधीनगर में पंहुचकर भगवान वाल्मीकि की महाआरती के पश्चात , प्रसादी ग्रहण कर समापन की जावेगी।
कार्यक्रम का संचालन विवेक सारसर ने किया व आभार प्रदर्शन राजेश तेजी द्वारा किया गया।