Khandwa: खंडवा में शरद पूर्णिमा के दिन मनाई जाएगी वाल्मीकि जयंती

खंडवा: खंडवा सकल पंच वाल्मीक समाज व समस्त वाल्मीकि समाज युवा शक्ति के नेतृत्व में युवाओं के बैठक रखी गई। जिस बैठक में सभी वाल्मीक समाज के युवाओं द्वारा यह तय किया गया शरद पूर्णिमा के दिन वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी ।

इस अवसर पर अपने भजनों के माध्यम से समाज में जागृति का संदेश फैलाने वाले भजन गायको का भी सम्मान किया जाएगा, वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ता व सकल पंच जो अपना अमूल्य समय देकर समाज की प्रथाओं का व युवाओं को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं उन सभी का सम्मान किया जाएगा।

बैठक में वाल्मीक समाज सरपंच राधेश्याम तेजी व मनोहर सारसर ने युवाओं के इस सराहनीय प्रयास में सकलपंच ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में सकल वाल्मीक समाज के युवाओ से मंडी प्रांगण में गुरुवार वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा जो कि शाम 4 बजे से निकलकर बाबा रामदेव मंदिर गांधीनगर में पंहुचकर भगवान वाल्मीकि की महाआरती के पश्चात , प्रसादी ग्रहण कर समापन की जावेगी।

कार्यक्रम का संचालन विवेक सारसर ने किया व आभार प्रदर्शन राजेश तेजी द्वारा किया गया।

Next Post

Khandwa: आराधना और शिवशक्ति ब्रांड का घी नकली:फूड सेफ्टी विभाग ने लिए थे सैंपल, रिपोर्ट आई

Thu Oct 17 , 2024
खंंडवा: खंंडवा में देशी घी के दो ब्रांड नकली (अवमानक) पाए गए हैं। फूड सेफ्टी विभाग ने जून महीने में तीन फर्म से सैंपल लिए थे। जिसकी रिपोर्ट इसी महीने आई है। विभाग ने नकली घी बनाने वालों पर प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर दिए है। जिसके बाद इसी […]

You May Like