खंडवा: पितरों के तर्पण के लिए सिंधी समाज द्वारा सामूहिक दीपदान

खंडवा। जल और ज्योति के उपासक समस्त सिंधी समाज द्वारा सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर संध्या के समय समस्त कुटुंब की खुशाहाली एवं पितरों के आशीर्वाद के लिए भगवान श्री झूलेलाल मंदिर के सामने बनाए गए पवित्र अस्थाई कुंड में श्रद्धा पूर्वक पितरों के तर्पण हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दीप दान किया गया।

यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान ने बताया कि पितरों के तर्पण के लिए सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या को संध्या के समय समस्त सिंधी समाजजनों द्वारा घर की देहरी पर दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाकर समस्त कुटुंब के साथ पितरों का आशीर्वाद लिया गया, तत्पश्चात सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में मौक्षदायनी पवित्र गंगा जी एवं नर्मदा जी के जल से बनाए गए अस्थाई पवित्र कुंड में माता बहनों एवं परिवार के बड़े सदस्यों द्वारा दीपों का दान किया गया।

कुंड के इन दीपों का श्री झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा समस्त सिंधी समाज की उन्नति की कामना के साथ शहर स्थित पवित्र सरोवर में अख्खा, आरती एवं पल्लव पश्चात विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, नानकराम चंदवानी, हरीश आसवानी, अशोक चंदवानी, जयरामदास खेमानी, हरीश तलरेजा नासिक, निर्मल मंगवानी, पप्पू आसवानी, अशोक मंगवानी, गोवर्धनदास नेभनानी, ईश्वर जेठवानी, श्रीचंद चंदानी, मनोहर संतवानी, महेश चंदवानी, किशोर मोटवानी, किशोर लालवानी, शतु वासवानी, राम वासवानी आदि सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

Next Post

Valmiki-Scam ‘कांग्रेस विधायक बी. नागेंद्र ने ही रची थी वाल्मीकि घोटाले की असली साजिश’, ED का सनसनीखेज दावा

Thu Oct 10 , 2024
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ED ने बुधवार को दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक बी. नागेंद्र ने ही वाल्मीकि निगम से जुड़े करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की असली साजिश रची थी। ED ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस निकाय से निकाले […]

You May Like