वृध्दजनों का सम्मान करना हम सभी की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी-पं. तिवारी

खंडवा। वृध्दजनों का सम्मान करना हम सभी की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर मैं सभी वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य, दीर्ध आयु एवं खुशाहाल जीवन की कामना करता हूं। परिवार व्दारा वृध्दजनों के सम्मान से भी उनमें आरोग्यता बढ़ती है। मैं यहीं कहूंगा कि छोड़ जाते हैं बुजुर्ग अपनी देह पीछे रह जाती है उनकी यादे, साथ रहतीं हैं बस उनकी दुआएं, बस वह दिखाई नहीं देती है। यह बात किशोर नगर रहवासी संघ अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी ने किशोर नगर में श्रीसिध्दीविनायक गणेश मंदिर में आयोजित वृद्ध एवं वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह में कहीं।

यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि अनंतचतुर्दशी के शुभ अवसर पर श्रीसिध्दीविनायक गणेश मंडल के राजू चतुर्वेदी, शैलेन्द्र मौर्य, आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, कन्हैया मालाकार, चिंटू चौरे, शुभम लाड़, राजू लोधे, रत्नेश मूदिराज, विकास सोनी, ग़ौलू भगत, एचएल पटेल, राजेश जायसवाल, माखन कानूनगो आदि युवाओं ने वृध्दजनों के सम्मान में अनुकरणीय पहल कर क्षेत्र के वरिष्ठजन पं. संजय राजवैध, नन्द कुमार भगत, पं. प्रेमनारायण तिवारी, मनोहर चंदानी, निर्मल मंगवानी, एसएन लाड, विजय मुदिराज, सुनील सोमानी, दिलीप दुबे, प्रवीण जोशी, शांताराम महाजन, राकेश धाड़नेकर, आनंद चौरे, कैलाश सोनी, राकेश डोंगरे, संजय मुदिराज, संतोष पूरे, श्रीराम कुशवाह, राजकुमार हलवा आदि को शाल श्रीफल भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त करते हुए सम्मानित किया गया।

वहीं इस मौके पर क्षेत्र के बालक बालिकाओं को गणेशोत्सव के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मेंडल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश बरोले एवं उपस्थितों का आभार आशीष अग्रवाल ने माना। इस अवसर पर महिला मंडल की मातृशक्ति, बच्चों के साथ ही क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Next Post

किशोर नगर में होगा श्राद्ध मोक्ष श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 25 सितम्बर से

Fri Sep 20 , 2024
खंडवा। किशोर नगर रहवासी संघ एवं श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति एवं मनोकामनेश्वर महादेव जी सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार 25 सितम्बर से मंगलवार 01 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन खंडवा के कथा व्यास पूज्य पं मनोज उपाध्याय जी के मुखारविंद से होने जा रहा […]

You May Like