खंडवा: सोयाबीन, गेहूं, मक्का व कपास की कीमत बढ़ाने के लिए हजारों किसान सोमवार शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। सप्ताह में किसानों का दूसरा संगठन भाकिसं ट्रैक्टर मार्च निकालेगा। 500 ट्रैक्टर के साथ किसान परिवार सहित रैली में शामिल होंगे। शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
सोमवार भारतीय किसान संघ जिले के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व ट्रैक्टर रैली निकालेगा। जिला महामंत्री सुभाष पटेल ने बताया रैली के पहले सुबह 11 बजे 5 हजार किसान पुरानी अनाज मंडी पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे किसान ट्रैक्टर रैली के रूप में जलेबी चौक से निगम, बांबे बाजार, केवलराम चौराहा, बस स्टैंड, इंदिरा चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेंगे।
यह रैली सोयाबीन की उपज के 6 हजार रु., कपास के 10 हजार रु., गेहूं के 3500 रु. तथा मक्का के दाम 2500 रु. क्विंटल से अधिक करने के लिए निकाली जाएगी। अभी सरकार ने अधिकारिक रूप से किसानों की कोई मांगें नहीं मानी है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन कितना खरीदा जाएगा। यह जानकारी भी किसानों को नहीं दी है। हमारी मांग एमएसपी को लेकर है, यह नहीं मानी जाती है तो भाकिसं इससे भी बड़ा आंदोलन करेगा।