खंडवा। किशोर नगर स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में क्षेत्रवासियों के सहयोग से गणेशोत्सव बड़ी श्रृध्दापूर्वक मंदिर पुजारी पं. श्री संजय राजवैध के सानिध्य में मनाया जा रहा है। शनिवार को श्री गणेशजी की महा काकडा आरती की । यह जानकारी देते हुए आशीष अग्रवाल एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री सिध्दीविनायक गणेश मंडल के तत्वावधान में विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मुकेश तंनवे, मंगल यादव, चारूलता यादव की विशेष उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर श्री सिद्धि विनायक गणेश महिला मंडल की मातृशक्ति व्दारा बंगाली परिधान में खप्पर से श्री गणेश जी की विशेष पूजा की गई। किशोर नगर क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हुआ।
इस अवसर पर पं. प्रेमनारायण तिवारी, मनोहर चंदानी, सुधीर साकल्ले, सुनील सोमानी, राजेश जैसवाल, हीरालाल पटेल, केएल सोनी, शेलेन्द्र मौर्य, अभिषेक अग्रवाल, एसएन लाड़, माखनलाल कानूनगो, दिनेश बोले, कन्हैया मालाकार, राजू चतुर्वेदी, संजय मुदीराज आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासीगण उपस्थित थे।