ऋतु देवड़ा बनीं जामकोटा सरपंच:उपचुनाव के नतीजे घोषित, गीताबाई जीती रूधि सरपंच चुनाव

खंडवा में हुए सरपंच उपचुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए है। 11 सितंबर को ईव्हीएम से वोटिंग हुई थी। जनपद मुख्यालय पर काउंटिंग की गई। इस दौरान पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत जामकोटा में सरपंच के लिए ऋतु पति राकेश देवड़ा निर्वाचित हुई। वहीं खंडवा जनपद की रूधि पंचायत में गीता पति जितेंद्र को सरपंच निर्वाचित किया गया।

जानकारी के मुताबिक, जामकोटा सरपंच ने 117 तो रूधि सरपंच ने 60 मतों से जीत हासिल की। जिले में वार्ड पंच के 66 पदों पर भी उपचुनाव हुए थे। जिनके नतीजे भी घोषित किए जा चुके है। बता दें कि रूधि और जामकोटा पंचायत में सरपंच पद के लिए एसटी महिला आरक्षण था। जनपद मुख्यालय पर जनपद सीईओ ने जीत का सर्टिफिकेट दिया।

Next Post

बाइक सवार मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौत: सुबह 5 बजे सब्जी मंडी जाते वक्त धर्मकांटा पर हादसा

Sun Sep 15 , 2024
खंडवा में रविवार की सुबह 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पंधाना रोड स्थित धर्मकांटा के पास की है। शनि मंदिर से मजदूर युवक सब्जी मंडी जा रहा था, तभी पंधाना की […]

You May Like