भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बड़े तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि होम लोन की इंस्टालमेंट नहीं चुकाने से तनाव में थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर देवेंद्र तोमर ने भोपाल के बड़ा तालाब में कूदकर जान दे दी। बताया गया कि वे घर की किस्त नहीं भर पा रहे थे। कई किस्त ड्यू हो चुकी थी। जिसके चलते उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया।