धनगांव- अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

धनगांव: लोकसभा चुनाव के कारण इस समय नवागत एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है। स्थाई एवं फरार वारंटियों की धरपकड़ के अलावा दुष्कर्म के आरोपी भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा ने बताया कि 28 मार्च को फरियादी पिता द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट नामजद दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध क्र. 71/24 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने आरोपी राकेश पिता रायसेन भीलाला उम्र 21 साल निवासी डोलची थाना बेड़िया जिला खरगोन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366ए ,376(2)(n)आईपीसी एवं 5/6 पोक्सो एक्ट बढ़ाई।सराहनीय भूमिका – निरी विजय वर्मा, का.वा. उप निरी दिनेश कुमरावत, सउनि दिनेश चिंचे, सउनि रामलाल सेलवाने की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

स्वीमिंग पूल में डूबने से यूपी के युवक की मौत

Mon May 20 , 2024
रतलाम। बरबड़ रोड स्थित सात फीट गहरे डाल्फिन स्वीमिंग पूल में 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवक पूल में तैरते हुए बाहर निकल रहा था। इस दौरान बाहर से स्वीमिंग पूल में कूद रहे दोस्त के पैर से मुंह पर ठोकर लगने […]

You May Like