धनगांव: लोकसभा चुनाव के कारण इस समय नवागत एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है। स्थाई एवं फरार वारंटियों की धरपकड़ के अलावा दुष्कर्म के आरोपी भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा ने बताया कि 28 मार्च को फरियादी पिता द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट नामजद दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध क्र. 71/24 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
पुलिस ने आरोपी राकेश पिता रायसेन भीलाला उम्र 21 साल निवासी डोलची थाना बेड़िया जिला खरगोन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366ए ,376(2)(n)आईपीसी एवं 5/6 पोक्सो एक्ट बढ़ाई।सराहनीय भूमिका – निरी विजय वर्मा, का.वा. उप निरी दिनेश कुमरावत, सउनि दिनेश चिंचे, सउनि रामलाल सेलवाने की सराहनीय भूमिका रही।