शांतिपूर्व तरीके से मनाएं आगामी त्यौहार – एएसपी महेंद्र तारणेकर

खंडवा। दिनांक 3 /4 /2024 को पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा में आगामी समय में विभिन्न त्योहार गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ चेती चंद झूलेलाल जयंती,गणगौर पर्व, ईद,अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती आदि त्योहारों के अवसर पर विभिन्न धर्म के लोगों के द्वारा उपरोक्त त्योहारों के अवसर पर जुलूस आदि निकाले जाने की परंपरा रही है. जिस पर एडीएम खंडवा के आर बढोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा महेंद्र तारणेकर, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान एसडीएम बजरंग बहादुर, नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा अरविंद सिंह तोमर,तहसीलदार खंडवा महेश सिंह सोलंकी,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दिलीप देवड़ा, थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक संजय पाठक एवं थाना प्रभारी पदम नगर निरीक्षक अशोक चौहान द्वारा बैठक आयोजित कर सम्बंधित लोगों से चर्चा की।

इस अवसर पर स्पष्ट रूप से संदेश दिया गया कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन हेतु आचार संहिता लागू है अतः आचार्य संहिता का पूर्ण रूपेण पालन किया जावे यात्रा जुलूस का किसी भी प्रकार से राजनैतिक उपयोग ना हो।आवेदक यह सुनिश्चित करें कि शासकीय संपत्ति का विरूपण नहीं हो। कार्यक्रम में कोलाहल अधिनियम का पालन करेंगे तथा साथ-साथ उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश निर्देश का पालन करेंगे, डीजे पूर्णत प्रतिबंधित है. कार्यक्रम प्रमुख कार्यकर्ताओं का पूर्ण नाम पता मोबाइल नंबर सहित संबंधित पुलिस थाने को सूचित करेंगे तथा व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करेंगे। प्रशासन द्वारा त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई है।

Next Post

धनगांव- अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

Wed Apr 3 , 2024
धनगांव: लोकसभा चुनाव के कारण इस समय नवागत एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है। स्थाई एवं फरार वारंटियों की धरपकड़ के अलावा दुष्कर्म के आरोपी भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा […]

You May Like