खंडवा(डिजिटल न्यूज डेस्क- अनवर मंसूरी) . सारा देश आज दीपावली का पर्व मना रहा है। राम के प्रति अपनी आस्था को अपने अंदाज में जाहिर कर रहा है , ऐसी ही एक तस्वीर खंडवा के गणेशतलाई से निकली है। जहां एक क्रिश्चियन धर्मालम्बी शिक्षिका वर्जीनिया जोसेफ ने अपने आँगन में श्री राम रो सीता की तस्वीर उकेरी। आप भी देखिए .