सेवानिवृत पर कैलाश झाला को शाल श्रीफल भेंट कर दी विदाई

खंडवा(अनवर मंसूरी)। शासकीय सेवा में सेवानिवृत्ति अनिवार्य है। लेकिन अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को जनता सदैव याद रखती है। जावर सेवा सहकारी समिति मैं कार्यरत कैलाश झाला को सात अक्टूबर को अपनी शासकीय सेवाएं पूर्ण होने पर जिला सहकारी शाखा जावर के अधिकारियों किसानों ग्रामीण एवं कर्मचारियों द्वारा जिला सहकारी बैंक परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ देवी लक्ष्मी के छाया चित्र पर दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे जनपद सदस्य ज्योति दीपक यादव प्रशासक नागवंशी सहकारी बैंक के प्रबंधक मनीष झारिया समिति प्रबंधक नरेंद्र कोरसिया जहीर खान ( बाबा ) सहीत ग्रामीण विदाई देने पहुंचे।

इस अवसर पर कैलाश झाला ने कहा की उन्हें सहकारी समिति के माध्यम से जनता की सेवाएं करने का मौका मिला। किसानो की सेवा के लिए पूरी ईमानदारी से काम करते रहे। विदाई समारोह में किसानो ग्रामीणों एवं सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा शाल एवं श्रीफल से श्री झाला को सम्मानित कर ढोल बाजे से विदाई दी गई।

Next Post

नजरिया: राम में रमने का मजा कुछ और है !

Sun Nov 12 , 2023
खंडवा(डिजिटल न्यूज डेस्क- अनवर मंसूरी) . सारा देश आज दीपावली का पर्व मना रहा है। राम के प्रति अपनी आस्था को अपने अंदाज में जाहिर कर रहा है , ऐसी ही एक तस्वीर खंडवा के गणेशतलाई से निकली है। जहां एक क्रिश्चियन धर्मालम्बी शिक्षिका वर्जीनिया जोसेफ ने अपने आँगन में […]

You May Like