खंडवा न्यूज डाटकाम(डिजिटल डेस्क)। पदम कुंड वॉर्ड के दुबे कलोनी गली न 4 में एक छात्रा ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक ने बताया की छात्रा पंधाना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जो खंडवा में नर्सिंग कालेज में पडाई करती वह दुबे कलोनी में किराए से रहती थी। साथ में उसकी एक बहन भी रहती जो को नर्सिंग कालेज में नर्स हैं।
मकान मालिक ने बताया कि जैसे छात्रा को फासी पर लटका देखा तो हमारे द्वारा पदम नगर थाने में इसकी शिकयत की। सुचना मिलते ही पदम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बना कर मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और जांच शुरू कर दी,