खंडवा(अनवर मंसूरी)। खेल जगत में अपना परचम लहराने वाले टेनिस कोच अमीन अहमद के पिता और मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार आसिफ सिद्दीकी के ससुर खंडवा में खेलों को नई ऊंचाई देने वाले खेलगुरू शेख रशीद (खान सर) का बुधवार 20 सितंबर 2023 को इंतकाल (स्वर्गवास) हो गया था।
मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ ने उनकी आत्मा की शांति के लिए निमाड़ क्लब नर्सरी स्थित प्रांगण में शोकसभा मैं पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार संजय चौबे, विशाल नकुल, राजेश तेजी, अभिनेश सिंह, निर्मल मंगवानी, जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी, के साथ सभी पत्रकार साथियों ने उपस्थित होकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।