खंडवा (अनवर मंसूरी)। जावर पुलिस ने एक वर्ष से फरार ईनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। थाना जावर के थाना प्रभारी जीपी वर्मा ने बताया कि ईनामी बदमाश अजय पिता सुरेश बलाई नि. रुधि 1 वर्ष से फरार था तथा उसपर खंडवा पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। उसपर थाना जवार में अपराध क्रमांक 229/22 धारा 457/ 380 भादवि में प्रकरण दर्ज है।
इसी के चलते पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी के मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना जावर के थाना प्रभारी जीपी वर्मा के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र राठौड़ प्रधान आरक्षक नरेंद्र गुर्जर आरक्षक सुरेश वास्कले आदित्य कटारे राघवेंद्र सिंह की टीम ने ईनामी बदमाश अजय गिरफ्तार कर चुराई गई विद्युत मोटर 15000 रुपए की जप्त की। पुलिस ने अजय को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।