खंडवा (अनवर मंसूरी)। सी. एम.राइज शा. उ.मा. विद्यालय जावर में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत छात्रों से संवाद एवम भविष्य की प्रतिभाओं को निखारने हेतु शासन के निर्देशानुसार कर्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर आर.के.बड़ोले,जनपद अध्यक्ष मीना रामपाल सिंह सोलंकी, सरपंच अमित मालवीया उपस्थित हुए।
अपर कलेक्टर बडोले द्वारा बच्चों को बताया गया कि मोबाइल के उपयोग के बिना कैसे सफलता प्रप्त की जा सकती है। गरीबी कभी भी शिक्षा की राह में बाधक नही होती है। लगातार मेहनत और प्रयास से ही सफलता मिलती है। एवं महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया.
जनपद अध्यक्ष मीना रामपाल सिंह सोलंकी द्वारा भी छात्रों को बताया गया कि कैसे एक लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त किया जा सकता है। सरपंच अमित मालवीय द्वारा कहा गया कि हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते है। बच्चों को भी सपनो को पूरा करने हेतु पूरा प्रयास करना चहिये।
कार्यक्रम का संचालन आलोक साकल्ले एवम आभार सतीश गुप्ता के द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था प्राचार्य दीपिका साकल्ले ,डीपी मालाकार ,दिलीप मिश्रा एवम राकेश गौर एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।