इस पोस्ट के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में
आवारा घूम रहे सुअर जिन पर आपका मालिकाना अधिकार है, उन्हें आप तत्काल नियंत्रण में कर
स्वयं के परिसर (जहां किसी अन्य को कोई परेशानी न हो) में रखें। इन आवारा घूम रहे पशु/सुअर
से शहर के नागरिकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सुअरों के मरणोपरान्त
नागरिकों को असुविधा प्रदूषण का सामना करना पड़ता है, साथ ही बीमारियां भी फैलती है, वाहनों
से दुर्घटनाएं भी होती है, उससे वाहन चालक घायल होते है। मुख्यतः आपके पाले एवं शहर में घूम
रहे आवारा सूअरों के कारण आम नागरिकों द्वारा शासन स्तर पर शिकायत की गई है।
अतः इस प्रेस विज्ञप्ति के प्रकाशन उपरान्त दो दिवस में आप अपने आधिपत्य के आवारा
घूम रहे सुअरों को नियंत्रण करें, शहर से अन्यत्र हटाये जाने का कार्य प्रारम्भ करे। अन्यथा की
स्थिति में नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 355, 356, एवं 358 के तहत आपके
विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी तथा क्षेत्रीय थाना अंतर्गत प्रकरण दर्ज भी कराया
जायेगा।
(आयुक्त महोदय द्वारा आदेशित)
सूचना जाने
उपायुक्त,
नगर पालिक निगम खंडवा