26 जनवरी, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस
समारोह में कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को
अपने गृह जिले दिए गए हैं। खंडवा के जिला
स्तरीय आयोजन की अध्यक्षता वनमंत्री विजय
शाह करेंगे। यह उनका गृह जिला है, वे हरसूद
विधानसभा से लगातार 7वीं बार विधायक व
कैबिनेट में चार बार के मंत्री है।
